alaar meaning in hindi

अलार

अलार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपाट, किवाड़, लकड़ी आदि का वह तख़्ता जो खिड़की या दरवाज़ा बंद करने के लिए चौखट में जड़ा रहता है

    उदाहरण
    . आँधी के कारण खिड़की के अलार भड़भड़ा रहे हैं।


  • अलाव, आग का ढेर, अँवाँ, भट्ठी, खुले में या गड्ढा खोदकर घास, फूस, कंडे, लकड़ी आदि डालकर लगाई गई आग

    उदाहरण
    . ठंड से राहत पाने को लिए लोग अलार के चारों तरफ़ बैठ गए। . तान आनि परी कान वृषभानु नंदिनी के तच्यो उर प्रान पच्यो विरह अलार है।

अलार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अलार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कपाट , किवाड़

पुल्लिंग

  • अलाव , अवाँ , भट्टी
  • आग का ढेर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा