alaar meaning in braj
अलार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कपाट , किवाड़
पुल्लिंग
- अलाव , अवाँ , भट्टी
- आग का ढेर
अलार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कपाट, किवाड़, लकड़ी आदि का वह तख़्ता जो खिड़की या दरवाज़ा बंद करने के लिए चौखट में जड़ा रहता है
उदाहरण
. आँधी के कारण खिड़की के अलार भड़भड़ा रहे हैं।
-
अलाव, आग का ढेर, अँवाँ, भट्ठी, खुले में या गड्ढा खोदकर घास, फूस, कंडे, लकड़ी आदि डालकर लगाई गई आग
उदाहरण
. ठंड से राहत पाने को लिए लोग अलार के चारों तरफ़ बैठ गए। . तान आनि परी कान वृषभानु नंदिनी के तच्यो उर प्रान पच्यो विरह अलार है।
अलार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअलार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा