अलभ्य

अलभ्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलभ्य के ब्रज अर्थ

  • अप्राप्य , दुर्लभ , कठिन
  • दुष्प्राप्य, जिसके मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़े
  • अमूल्य , अनमोल , अमोल

अलभ्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • rare
  • unattainable, unobtainable
  • hence अलभ्यता (nf)

अलभ्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • न मिलने योग्य, अप्राप्त

    उदाहरण
    . रस पिया सखि नित्य जहाँ नया अब अलभ्य वहाँ विष हो गया ।

  • जो कठिनता से मिल सके, दुर्लभ

    उदाहरण
    . मुनिहुँ मनोरथ को अगम अलभ्य लाभ सुगम सो राम लघु लोगनि को करिगे ।

  • अमूल्य अनमोल

    उदाहरण
    . जीवन सौभाग्य है जीवन अलभअय है ।-लहर, पृ॰ ७० ।

अलभ्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अलभ्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दुर्लभ

Adjective

  • rare, hard to get.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा