alakhnaamii meaning in hindi

अलखनामी

अलखनामी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलखनामी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार के साधु जो गोरखनाथ के अनुयायियों में से हैं

    विशेष
    . अलखिया, ये लोग सिर पर जटा रखते हैं, गेरुआवस्त्र धारण करते हैं, भस्म लगाते हैं और कमर में ऊन की सेली बाँधते हैं जिसमें कभी कभी घुंधरू या घंटी भी बाँध लेते हैं। ये लोग भिक्षा के लिये प्रायः दरियाई नारियल का खप्पर लेकर जोर जोर से 'अलख अलख' पुकारते हैं जिससे उनका अभिप्राय अलक्ष्य परमात्मा का स्मरण करना वा कराना होता है। इन लोगों में एक विशेषता यह है कि ये कहीं भिक्षाके लिये अधिक अड़ते नहीं।

अलखनामी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्रकार के साधु जो गोरखनाथ के अनुयायियों में हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा