अलि

अलि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - अली

अलि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see भौंरा

अलि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भौंरा, भ्रमर

    उदाहरण
    . रे अलि चपल, मोद रस लंपट कतहिं बकत बेकाज ।

  • कोयल
  • कौवा
  • बिच्छू
  • वृश्चिक राशि
  • कुत्ता
  • मदिरा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'अली'

    उदाहरण
    . कुँवर सो कुसल छेम अलि तेहि पल कुलगुरु कहँ पहुँचाई ।

अलि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अलि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भौंरा , भ्रमर

    उदाहरण
    . हंस, मोर, चकोर, चातक, कोकिला, अलि, कीर।

  • कोयल
  • कौआ
  • बिच्छू
  • कुत्ता
  • मदिरा
  • वृश्चिक राशि

    उदाहरण
    . मुख बास अलि गुंजै भौहैं धनु सीक हैं ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सखी, सहेली

अलि के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • भ्रमर

Noun, Classical

  • black bee.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा