अलीक

अलीक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलीक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बेसिर पैर का, मिथ्या, झूठा

    उदाहरण
    . सोइ रावनु जग विदित प्रतापी । सुनेहि न स्त्रवनअलीक प्रलापा ।-मानस, ६ ।२५ । . अनख भरी धुनि अलिन की वचन अलीक अमान ।-भिखारी॰, ग्रं॰, भा॰,१, पृ॰ ४८ । २

  • जो प्रतिष्ठित न हो, मर्यादाररहित, अप्रतिष्ठित
  • जो रुचिकर न हो, अमान्य, अप्रिय
  • अल्प, थोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अप्रतिष्ठा
  • नापसंद या असत्य चीज
  • ललाट
  • स्वर्ग, आकाश
  • दुःख

अलीक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अलीक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बेसिर पैर का, मिथ्या , झूठा

    उदाहरण
    . अनख भरी धुनि अलिन की वचन अलीक भि० I, ३२६/४८

  • मर्यादा-रहित , अप्रतिष्ठित

    उदाहरण
    . अली चली सकल अलीक मिस करि करि आवत निहारि करि मदन गुपाल को ।

  • अमान्य , अप्रिय , अरुचिकर

अलीक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निर्मूल. मिथ्या

Adjective

  • false.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा