अल्ला

अल्ला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अल्ला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परमेश्वर, खुदा

अल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • God

अल्ला के हिंदी अर्थ

अल्लाह

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईश्वर

    उदाहरण
    . अल्लाह की नहीं तुझेऐ बेखबर तलाश ।

  • —अल्लाह मियाँ की गाय=सीधा सादा , बहुत भोला , निष्कपट , अल्लाह आमीन से पालन=मनौती मानकर पालना , देवताओं की विनय करके पालना , अल्लाह ने अकल ही नहीं दी=परमात्मा ने बुद्धि पर परदा डाल दिया है
  • —अल्लाहताला=ईश्वर , अल्लाहबेली=ईश्वर तुम्हारा रक्षक है , अल्लहो अकबर=ईश्वर महान् है
  • इस्लाम धर्म में ईश्वर के लिए प्रयुक्त नाम
  • इस्लाम धर्म में ईश्वर के लिए प्रयुक्त नाम

    उदाहरण
    . ईश्वर और अल्लाह एक ही हैं ।

  • मुस्लिम समुदाय का आराध्य; ख़ुदा; ईश्वर

अल्ला के ब्रज अर्थ

अल्लाह

स्त्रीलिंग

  • ईश्वर , परमात्मा

अल्ला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ईश्वर (इस्लाम धर्ममे)

Noun

  • god (in Islam).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा