अल्प

अल्प के अर्थ :

अल्प के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • थोड़ा, कम, न्यून, कुछ, किंचित
  • छोटा
  • तुच्छ
  • मरणशील
  • विरल
  • थोड़ी अवस्थावाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक काव्यालंकार

    विशेष
    . आधेय की अपेक्षा आधार की अल्पता या छोटाई का वर्णन होता है, जैसे—'सुनहु श्याम ब्रज में जगी, दसम दसा की जोति । जँह, मुणदरी अँगुरीन की, कर ढीली होति' । यहाँ आधेय मुँदरी की अपेक्षा आधार हाथ पतला या सूक्ष्म बतलाया गया है (शब्द॰)


हिंदी ; विशेषण

  • अल्प

    उदाहरण
    . तातें अनुमानौं अब जीवन अलप है।

अल्प के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अल्प के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a little, small
  • minute
  • short
  • few

अल्प के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • थोड़ा, कम

    उदाहरण
    . जज्ञ, जप, तप नाहिं कीन्ह्यौ, अल्प मति विस्तार।

  • छोटा
  • तुच्छ
  • मरणशील
  • विरक्त
  • साहित्य में एक अलंकार, जिसमें आधेय की अपेक्षा आधार को अल्प या सूक्ष्म बताया जाता है

अल्प के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • थोड़, कनेक
  • कम

Adjective

  • little, meagre.
  • less.

अन्य भारतीय भाषाओं में अल्प के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

क़लील - قلیل

कम - کم

अदना - ادنٰی

पंजाबी अर्थ :

अलप - ਅਲਪ

गुजराती अर्थ :

अल्प - અલ્પ

थोडुं - થોડું

तुच्छ - તુચ્છ

कोंकणी अर्थ :

इल्लें

तुच्छ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा