अलफा

अलफा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अलफा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का ढीला ढाला बिना बाँह का बहुत लंबा कुरता जिसे अधिकतर मुसल- मान फकीर गले में डाले रहते हैं

    उदाहरण
    . अद्धी की टोपी लगाए सुकेशधारी अलफी पहने लँगड़ाता हुआ चिल्लाने लगा ।-श्यामा॰, पृ॰ १५० ।

अलफा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुर्ता, कटनदार, चूड़ीदार, बंगाली, पंजाबी, बगल के गले का, बन्द गले का, रूमालीदार, पट्टीदार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुर्ता

अलफा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा