alsii meaning in english
अलसी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- linseed
अलसी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक पौधा और उसका फल या बीज , तीसी
विशेष
. यह पौधा प्रायः दो ढाई फुट ऊँचा होता है । इसमें डालियाँ बहुत कम होती हैं, केवल दो या तीन लंबी, कोमल और सीधी टहनियाँ छोटी छोटी पत्तियों से गुछी हुई निकलती हैं । इसमें नीले और बहुत सुंदर फूल निकलते हैं जिनके झड़ने पर छोटी घुंडियाँ बँधती हैं । इन्हीं घुंडियों में बीज रहते हैं जिनसे तेल निकलता है । यह तेल प्रायः जलाने और रंगसाजी तथा लीथो के छावे की स्याही बनाने के काम में आता है । बहुत से स्थानों पर साग, सब्जी आदि में भी इसका प्रयोग होता है । छापने की स्याही भी इसकी मिलावट से बनती है । इसको पकाकर गाढ़ा करके एक प्रकार का वारनिश भी बनता है । तेल निकालने के बाद अलसी की जो सीठी बचती है उसे खरी, खली कहते हैं । यह खली गाय को बहुत प्रिय है । अलसी या अलसी की खली को पीसकर उसकी पुलटिस बाँधने से सूजन बैठ जाती है, कच्चा फोड़ा शीघ्र पककर बह जाता है तथा उसकी पीड़ा शांत हो जाती है। - एक तिलहन; तीसी
-
एक पौधा जिसके बीजों से तेल निकलता है
उदाहरण
. खेतों में अलसी लहरा रही है । -
भूरे या काले रंग का एक बीज जिससे तेल निकलता है
उदाहरण
. अलसी का लड्डू फायदेमंद होता है ।
अलसी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअलसी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अतसी, तीसी
अलसी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक पौधा जिसमें नीले रंग के सुन्दर, मनमोहक फूल निकलते हैं और जिसके बीज से तेल निकलता है
अलसी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तिलहन का पौधा और उस के बीज
Noun, Masculine
- lin-seed plant & its seed. Linum usitatissimum.
अलसी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
अलसता
उदाहरण
. कुंभकरन को रन हुयो गह्यो अलसई । - एक प्रकार का पौधा जिसके बीजों से तेल निकलता है, इसी पौधे के बीज, तीसी
विशेषण
- जो न छीजती हो , अशोभित
अलसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा