अमा

अमा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अमा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • अमावस्या

Noun, Classical

  • new moon day.

अमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अमावस्या
  • अमावस्या की कला, स्कंदपुराण के अनुसार चंद्रमा की सोलहवीं कला जिसका क्षय और उदय नहीं हौता,
  • घर
  • मर्त्यलोक, इहलोक
  • चौपयौं की आँख पर की बतौरी जो अशुम समझी जाती है

विशेषण

  • मापरहित, अमाप

अमा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अमा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अमावस्या. 2. चन्द्रमा की पन्द्रहवीं कला
  • मित्रों के लिए सम्बोधन

अमा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रभाहीन

    उदाहरण
    . जग चंद बिना न बिराजति जामिनि जामिनि हू बिन चंद अभा है। भि० ।


स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'अमावस'

    उदाहरण
    . मेरु को सोनो कुबेर की संपति ज्यों न घट बिधि राति अमा को ।

  • पशुओं की आँख में होने वाली बतौरी
  • चन्द्रमा की सोलहवीं कला
  • घर , मकान
  • मर्त्य-लोक

सकर्मक क्रिया

  • अभिमान से युक्त होना; इतराना, फूलना
  • किसी वस्तु के अन्दर पूरी तरह से भरना, अँटाना

अकर्मक क्रिया

  • अमावस्या
  • अमावस्या की कला, स्कंदपुराण के अनुसार चंद्रमा की सोलहवीं कला जिसका क्षय और उदय नहीं हौता,
  • घर
  • मर्त्यलोक, इहलोक
  • चौपयौं की आँख पर की बतौरी जो अशुम समझी जाती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा