अमल

अमल के अर्थ :

अमल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • व्यसन, लत

अमल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • action, execution
  • application
  • addiction

अमल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • निर्मल, स्वच्छ
  • निर्दोष, पापशून्य
  • उज्वल, प्रकाशित, चमकीला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अबरक, अभ्रक, २ स्वच्छता, निर्मलता
  • परब्रह्म

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवहार , कार्य , आचरण , साधन , क्रि॰ प्र॰ करना , —होना
  • अधिकार , शासन , हुकूमत

    उदाहरण
    . हम चौधरी डोम सरदार । अमल हमारा दोनों पार ।

  • नशा

    उदाहरण
    . किईं ठाकुर अलगा वहउ, आवउ अमल कराँह ।

  • आदत , बान , टेव , व्यसन , लत

    उदाहरण
    . हरिदरसन अमल परयो लाजन लजानी ।

  • प्रभाव , असर

    उदाहरण
    . अभी दवा का अमल नहीं हुआ है (शब्द॰) । ६

  • भोगकाल , समय , वक्त

    उदाहरण
    . अब चार का अमल है (शब्द॰) ।

अमल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अमल के अवधी अर्थ

अमलि

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय; नशा (जो समय पर लगता है)

अमल के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत, अरबी, हिंदी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • काम, क्रिया, व्यवहार
  • आदत. 2. लत, नशा. 3. प्रभाव, समय
  • स्वच्छ. 2. निष्पाप

अमल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नशा, लत आदत, व्यवहार, अभ्यास, अमली, अमलू

अमल के गढ़वाली अर्थ

अमली

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यसन, लत

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • आचरण, अभ्यास, व्यवहार, क्रियान्वयन
  • व्यसनी, किसी बुरी चीज का आदी

Noun, Masculine

  • evil habit, debauchery, addiction.

Noun, Adjective, Masculine

  • application, execution, implementation.
  • having a passion, having a vice, addicted to.

अमल के ब्रज अर्थ

दरामत

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसमें मल न हो , मल- ११३ स ६ प ३ ६ न रहित
  • पवित्र , शुद्ध
  • निष्पाप
  • मल का अभाव
  • स्वच्छता
  • अबरक
  • पर-ब्रह्म

पुल्लिंग

  • प्रयोग , व्यवहार
  • कार्य
  • आच- रण
  • संधान
  • अधिकार
  • शासन
  • शासन-काल
  • नशा लाने वाली वस्तु
  • प्रभाव

पुल्लिंग

  • हुकूमत , राज्य , शासन
  • कब्जा

अमल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • व्यसन, टेव, लत; नशा आदि की आदत; व्यवहार, काम करने का दंग; प्रभाव, अधिकार का भोग

अमल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निर्मल

संज्ञा

  • मादक द्रव्य सेवनक अभ्यास

अरबी ; संज्ञा

  • समय, जीवन-काल

Adjective

  • clean, clear.

Noun

  • addiction.

Arabic ; Noun

  • time.

अन्य भारतीय भाषाओं में अमल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अमल - ਅਮਲ

व्यवहार - ਵ੍ਯਵਹਾਰ

गुजराती अर्थ :

अमल - અમલ

प्रयोग - પ્રયોગ

उर्दू अर्थ :

अमल - عمل

कोंकणी अर्थ :

अंमल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा