अमन

अमन के अर्थ :

अमन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • peace, tranquillity

अमन के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शांति , चैन , आराम , इतमीनान
  • रक्षा , बचाव
  • युद्ध, उपद्रव, अशांति आदि से रहित अवस्था
  • मन की वह अवस्था जिसमें वह क्षोभ, दुख आदि से रहित हो जाता है या शांत रहता है
  • शांति; सुकून; इतमीनान; सुख-चैन

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुभूति का न होना, अनुभूति का अभाव
  • ज्ञानाभाव

विशेषण

  • जिसे अनुभति, ज्ञान अथवा वृद्धि न हो
  • जिसका मन किसी काम में न लगे, पु० [अ०] १. सुख और शांति, पद-अमन-अमान देश और समाज की ऐसी सुव्यवस्था जिसमें सब लोग सुख और शांति से रहते हों; आराम, चैन, पद-अमन-चैन वैयक्तिक जीवन में होनेवाला सुख और निश्चितता

अमन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शान्ति, सुख-शान्ति

Noun, Masculine

  • peace.

अमन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसे अनुभूति, ज्ञान अथवा बुद्धि न हो
  • जिसका मन किसी काम में न लगे

अमन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शांति, चैन, मेलमिलाप, सुरक्षा, शांति , पूर्ण व्यवस्था, यौ. अमनचैन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा