अंबु

अंबु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंबु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • water

अंबु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम, रसाल

    उदाहरण
    . जंबू वृक्ष कहौ क्यों लंपट फलवर अंबु फरै ।

  • जल, पानी, नीर

    उदाहरण
    . अंबु तू हों अंबुचर अंब तु हौं ड़िभ ।

  • आँसू, अश्रु

    उदाहरण
    . सारंगमुख ते परत अंबु ढरिल मनु सिव पूजाति तपति विनास ।

  • रक्त या खन में का जलीय अंश
  • सुगंधबाला
  • कुंडली के बारह स्थानों या घरों में चौथा

    उदाहरण
    . इस जन्मपत्री में अंबु पर वृहस्पति विद्यमान है।

  • चार की संख्या,क्योंकि जल तत्वों गणना में चौथा है, 7 एक छंद
  • रक्त में मौजूद जलीय तत्व
  • नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है

अंबु के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंबु के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पानी , जल

    उदाहरण
    . सारंग मुख परत अंबु ढरि मनु सिव पूजति तपति विनास। . मगन हो भव-अंबुनिधि मैं कृपासिंधु मुरारि ।

अंबु के मैथिली अर्थ

अम्बु

संज्ञा, आलंकारिक

  • पानि

Noun, Classical

  • water.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा