अमचुर

अमचुर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - अमचूर

अमचुर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कच्चे आम का चूर्ण, खटाई

अमचुर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अमचूर'

अमचुर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आम की सूखी खटाई; सं० आम्रचूर्ण

अमचुर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम का चूर्ण

अमचुर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम्रचूर्ण, आम को सुखाकर बनाया गया चूर्ण, आम की सूखी कलियाँ

अमचुर के ब्रज अर्थ

अमचूर

पुल्लिंग

  • आम्र-चूर्ण , कच्चे आम के टुकड़ों को सुखाकर तथा उन्हें पीसकर बनाया हुआ चूर्ण जो तरकारी आदि में डाला जाता है, सूखी कुटी खटाई, हीं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा