amedhya meaning in hindi

अमेध्य

  • स्रोत - संस्कृत

अमेध्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपवित्र वस्तु, विष्ठा, मूत्र आदि

    विशेष
    . स्मृति के अनुसार ये चीज़ें अमेध्य हैं- मनुष्य की हड्ड़ी शव, विष्ठा मूत्र चरबी, पसीना, आँसू, पीब, कफ, मघ, वीर्य और रज।

  • एक प्रकार का प्रेत
  • अपशकुन

विशेषण

  • जो वस्तु यज्ञ में काम न आ सके

    उदाहरण
    . पशुओं में कुत्ता और अन्नों में मसूर, उर्द आदि अमेध्य हैं।

  • जो यज्ञ कराने योग्य न हो
  • जो धर्मानुसार पवित्र न हो, अपवित्र

    उदाहरण
    . हिंदू मान्यता के अनुसार किसी भी अमेध्य स्थान पर गंगा जल छिड़कने से वह पवित्र हो जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा