अमला

अमला के अर्थ :

अमला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कर्मचारी

अमला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • staff
  • paraphernalia

अमला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धन की अधिष्ठात्री देवी जो विष्णु की पत्नी कही गई हैं, लक्ष्मी
  • सातला वृक्ष
  • पताल आँवला

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़ जिसके गोल, खट्टे फल खाने और दवा के काम में आते हैं, आँवला

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी दफ़्तर के कर्मचारियों और अधिकारियों का दल या समूह; (स्टाफ़), कर्मचारी , कचहरी या दफ्तर में काम करनेवाला , किसी कार्यालय या संस्था आदि में वेतन पर काम करनेवाला व्यक्ति, कार्याधिकारी

    उदाहरण
    . फूलि न जौ तू ह्वै गयो राजा बाबू अमला जज्ज ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अमल'

    उदाहरण
    . आठ पहर अमला । रा माँता हेलौ देता डोलौ ।

अमला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कर्मचारी गण

अमला के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी. 2. शीतला
  • कचहरी या दफ्तर में काम करने वाला व्यक्ति या कर्मचारी

अमला के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी
  • शीतला
  • भू-आँवला
  • जिसमें मल या दोष न हो
  • जिसमें कोई बनावट या छल-कपट न हो

पुल्लिंग

  • कचहरी या दफ्तर में काम करने वाला कर्मचारी

अमला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे 'आँवला',

अमला के मैथिली अर्थ

अरबी

  • किरानी आदि कर्मचारी

Arabic

  • clerical/menial staff.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा