अमोघ

अमोघ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अमोघ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अव्यर्थ, अचूक

Adjective

  • infallible, unfailingly efficacious.

अमोघ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unfailing, unerring
  • infallible

अमोघ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • निष्फल न होने वाला, न चूकने वाला, वृथा न अन्यथा न होने वाला, अव्यर्थ, अचूक, लक्ष्य पर पहुँचने वाला, खाली न जाने वाला

    उदाहरण
    . अर्जुन के अमोघ अस्त्र ने कर्ण के प्राण ले लिए। . मेजर साहब अचूक निशाना साधते हैं।

  • अनिंद्य, अद्वितीय

    उदाहरण
    . सब सामंत समंध चढ़ि। विच सुंदरी अमोघ।

  • सफल
  • लक्ष्यभेदी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यर्थ न होने का भाव, अव्यर्थ
  • शिव
  • विष्णु

अमोघ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अमोघ के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो निष्फल, निरर्थक या व्यर्थ न हो

    उदाहरण
    . इक धतूर फल दै सिवहिं लिय अमोघ फल

  • अपने उद्देश्य या लक्ष्य तक ठीक पहुँचने वाला , अचूक
  • व्यर्थ न जाने का भाव
  • शिव
  • विष्णु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा