अमोला

अमोला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अमोला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम का गूठली से उगा नया पौधा

अमोला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम का नया निकलता हुआ पौधा

    उदाहरण
    . रानी ने अमोले को उखाड़कर घर के पीछे लगा दिया।

अमोला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम का छोटा पौधा या पेड़; सं० आम्र

अमोला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आम की आंठी से निकला नया पौधा

अमोला के ब्रज अर्थ

  • आम का कच्चा छोटा फल , अमियाँ
  • अमड़ा , आम्रातक
  • आम का छोटा पौधा

  • जिसका मूल्य न लग सके , बहुत अधिक मूल्यवान , कीमती

अमोला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम का छोटा पौधा;

    उदाहरण
    . अमोला रोपद।

Noun, Masculine

  • young mango plant.

अमोला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आम की गुठली से उगा नया पौधा; आम का छोटा पौधा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा