अमरा

अमरा के अर्थ :

अमरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूब
  • गुर्च, गिलोय
  • सेंहुड, थूहर
  • नीली कोयल, बड़ा नील का पेड़
  • चमड़े की झिल्ली जिसमें गर्भ का बच्चा लिपटा है, आँवर, जटायु
  • नाभि का नाल जो नवजात बच्चे को लगा रहता है
  • इंद्रायण
  • बरियारा, बरगद की एक छोटी जंगली जाति
  • घीकुआर,
  • इंद्रपुरी

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अमड़ा'

अमरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अमरा के कन्नौजी अर्थ

  • आल्हा ऊदल के तांत्रिक गुरु (आ०)

अमरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवला, औषधि फल

अमरा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दूब
  • गुर्च, गिलोय
  • सेहुँड , थूहर
  • नील का पेड़
  • चमड़े की झिल्ली जिसमें गर्भ का बच्चा लिपटा रहता है, जरायु
  • नाभि का नाल जो नवजात बच्चे को लगा रहता है
  • इन्द्रायण
  • बरगद की एक छोटी जंगली जाति , बरियारा
  • घी-क्वार
  • १०. इन्द्रपुरी
  • देवता

    उदाहरण
    . अमरा-सिब - रवि - ससि - चतुरानन, हयगय बसह हंस-मृग-जावत


  • दूब
  • गुर्च, गिलोय
  • सेंहुड, थूहर
  • नीली कोयल, बड़ा नील का पेड़
  • चमड़े की झिल्ली जिसमें गर्भ का बच्चा लिपटा है, आँवर, जटायु
  • नाभि का नाल जो नवजात बच्चे को लगा रहता है
  • इंद्रायण
  • बरियारा, बरगद की एक छोटी जंगली जाति
  • घीकुआर,
  • इंद्रपुरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा