अमिर्त

अमिर्त के अर्थ :

अमिर्त के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अमृत

विशेषण

  • बहुत मीठा

अमिर्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • nectar

अमिर्त के हिंदी अर्थ

अमृत, अम्रत, अम्रित, इमरित, इम्रित, अमरित, अमिरित

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु जिसके पीने से जीव अमर हो जाता है, पुराणनुसार समुद्रमंथन से निकले १४ रन्तों में से एक, सुधा, पीयूष, निर्जर
  • धर्मग्रंथों में वर्णित वह तरल पदार्थ जिसे पीने से जीव अमर हो जाता है
  • वह दुर्लभ मिथकीय पेय जिसको पीने से अमरता प्राप्त होती है, सुधा, आबे हयात, वह जल जो अनंत जीवन देता है
  • जल
  • अमृत का शाब्दिक अर्थ 'अमरता' है, भारतीय ग्रंथों में यह अमरत्व प्रदान करने वाले रसायन (nectar) के अर्थ में प्रयुक्त होता है
  • घी
  • खाने के लिए मीठी और स्वादिष्ट वस्तु

    उदाहरण
    . वाह! प्रसाद के रूप में अमृत, दो दो थोड़ा और दो ।

  • यज्ञ के पीछे की बची हुई सामग्री
  • धर्मग्रंथों में वर्णित वह तरल पदार्थ जिसे पीने से जीव अमर हो जाता है

    उदाहरण
    . समुद्र मंथन के समय निकले अमृत को लेकर देव और असुर आपस में लड़ने लगे ।

  • अन्न
  • मुक्ति
  • दूध
  • औषधि
  • विष,
  • बछनाग
  • पारा
  • धन
  • सोना
  • हृद्य पदार्थ
  • वह वस्तु जो बिना माँगे मिले
  • सुस्वादु द्रव्य, मीठी या मधुर वस्तु
  • अमर, देवता

    उदाहरण
    . राजकुमार, ब्राह्मण

  • स्वराज्य में बिचरता है और अमृत होकर जीता है, — चंद्र॰ पृ॰
  • धन्वंतरी
  • इंद्र ,
  • सूर्य
  • शिव
  • विष्णु
  • सोमरस
  • पानी
  • चार की संख्या
  • निर्गुण मतानुसार वह रस जो तालुमूल— स्थित चन्द्रमा से स्त्रवित होता है और जिसे योगी साधना द्वारा जीभ को उलटा करके पीता है
  • बाराही कंद
  • परब्रह्म
  • भात

संस्कृत ; विशेषण

  • जो मरा न हो
  • जीता हुआ या जिसमें प्राण हो
  • जो मरणशील न हो
  • अमरत्व प्रदान करनेवाला
  • अविनश्वर, शाश्वत
  • प्रिय, अभीष्ट, सुंदर

हिंदी ; पुल्लिंग

  • 'अमृत'

    उदाहरण
    . चउरास्या यहु वर्णव्या ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अमृत'

    उदाहरण
    . सत्त नाम रम अम्रित पीवहु चरन तों लौ लाइ ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अमृत'

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अमृत'

    उदाहरण
    . अमरित पथ नित स्रवहि बच्छ महि थंभन जावहिं ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अमृत'

    उदाहरण
    . औ जो यह अमिरित सों पागे । सोऊअ मर जग भए सभागे ।

अमिर्त के कुमाउँनी अर्थ

अमरित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अमृत, दारमा की भोटिया जाति के विश्वास के अनुसार सूत्रधार निर्देशन करने वाला व्यक्ति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अमृत, अमर बनने की काल्पनिक बूटी या रस

अमिर्त के गढ़वाली अर्थ

अमरित, अमृत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुधा, पीयूष, अमरत्व देने वाला पेय पदार्थ (अमृत)

Noun, Masculine

  • nectar, ambrosia.

अमिर्त के बज्जिका अर्थ

अमरित, इमरित

संज्ञा

  • अमृत

संज्ञा

  • अमृत

अमिर्त के बुंदेली अर्थ

इमरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अमृत

    उदाहरण
    . उदा. दुदुवन सीचों मइया बेला हो चमेली, इमरत से लाल अनार हो माय-माता के भजन।

अमिर्त के ब्रज अर्थ

अमृत, अम्रित, अंम्रित, अमरत, अमिरत, इमरत

पुल्लिंग

  • दे० 'अमृत'

    उदाहरण
    . हरि कह्यौ साग-पत्र मोहि अति प्रिय, अम्रित ता सम नाहीं। सूर १/२४१६५

  • अमृतबान , अमृतदान , मर्तबान , लाह का रोगन किया हुआ मिट्टी का एक प्रकार का ढक्कनदार बरतन जिसमें अचार घी इत्यादि रखते हैं

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो मृत या मरा हुआ न हो, अर्थात् जीवित
  • कभी न मरने वाला, अमर
  • अविनाशी
  • परम प्रिय और सुन्दर
  • एक प्रसिद्ध कल्पित पदार्थ जिसके सम्बन्ध में यह कहा जाता है कि इसके सेवन से प्राणी सदा के लिए अमर हो जाता है , पीयूष , सुधा
  • परम स्वादिष्ट अथवा बहुत अधिक गुणकारी पदार्थ
  • सोम का रस ; जल, पानी
  • स्वर्ग
  • दूध
  • घी
  • अनाज, अन्न
  • यज्ञ की बची हुई सामग्री
  • १०. मुक्ति , मोक्ष
  • ११. औषध , दवा
  • १२. जहर
  • १३. पारा
  • १४. धन-संपत्ति
  • १५. सोना, स्वर्ण
  • १६. रहस्य सम्प्रदाय में—(क) ईश्वर या परमात्मा, (ख) ईश्वर के प्रति होने वाला अनुराग या प्रेम , (ग) गुरु का सदुपदेश , (घ) तालु-मूल में स्थित चन्द्रमा से निकलने वाला रस, जो योगी जीभ उलटकर पीता है
  • १७. देवता
  • १८. शिव
  • १६. विष्णु
  • २०. धन्वन्तरि

पुल्लिंग

  • दे० 'अमृत'

पुल्लिंग

  • दे० 'अमृत'

पुल्लिंग

  • दे० 'अमृत'

अमिर्त के मगही अर्थ

अमरित

अरबी ; संज्ञा

  • वह वस्तु जिसे पीकर जीव अमर हो जाते हैं, पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन से प्राप्त पेय जिसे देवताओं को पिलाया गया था; स्वादिष्ट या स्वास्थ्यप्रद पेय; पूजा का चरणामृत

अमिर्त के मैथिली अर्थ

अमृत

संज्ञा

  • सुधा, पीयूष

Noun

  • ambrosia, nectar, divine beverage.

अमिर्त के मालवी अर्थ

अमरत, अमरित, इमरत

विशेषण

  • अमृत जिसे पीकर देवता अमर हो गये थे

विशेषण

  • अमृत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अमृत

अन्य भारतीय भाषाओं में अमृत के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आब-ए-हयात - آبِ حیات‏

अमृत - امرت

पंजाबी अर्थ :

अम्रित - ਅੰਮ੍ਰਿਤ

अमरत - ਅਮਰਤ

गुजराती अर्थ :

अमृत - અમૃત

कोंकणी अर्थ :

अमृत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा