अन्

अन् के अर्थ :

अन् के मैथिली अर्थ

  • अस्वीकृति, विमति आदिक व्यञ्जक

संज्ञा

  • अभाव/निषेधक बोधक उपसर्ग जे स्वरादिए शब्दक सङ्ग लगैत अछि
  • Denotes rejection, disgust etc.

Noun

  • Denotes negation/absence and precedes only words beginning with vowel.

    उदाहरण
    . अना अन्त-अनन्त

अन् के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a Sanskrit prefix to words beginning with vowels, signifying negation (e.g.) अनभिज्ञ, अनाचार, अनंत

अन् के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • स्वर के पीछे उच्चारण होने वाला एक अनुनासिक वर्ण

अन् के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • बातचीत में 'अँ' का उच्चारण कुछ लम्बा कर दिया जाता है, तो किसी की बात पर असहमति प्रकट करते हुए 'अँ' कहा जाता है, जिसका अर्थ 'ऐसा नहीं है; होता है (1235)

क्रिया-विशेषण

  • हाँ, स्वीकारात्मक रूप में

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेचिस के रोग में मल के साथ निकला श्लेष्म

अन् के गढ़वाली अर्थ

अव्यय

  • 'हाँ' स्वीकृत सूचक

Inexhaustible

  • a sound meaning - 'yes'.

अन् के बुंदेली अर्थ

उपसर्ग, अव्यय

  • निषेध अर्थ सूचक अव्यय, जो स्वरादि शब्दों से पूर्व अन् के रूप में आता है

    उदाहरण
    . जैसे-अनादि, अनन्त आदि।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रोध, सन्ताप आदि सूचक शब्द,
  • कामदेव, गणेश, सन्ताप आदि सूचक शब्द

अन् के मगही अर्थ

अव्यय

  • जिज्ञासा, सवाल आदि का सूचक शब्द ऐं ! ऐसा ? क्या ?

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा