अनादि

अनादि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनादि के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका आदि न हो, आदि रहित, जिसका आदि या आरंभ न हो

    विशेष
    . शास्त्राकारों ने 'ईश्वर'जीव और प्रक्रुति' इन तीन वस्तुओं को आनादि माना है।

  • जो सब दिन से हो, नित्य
  • परमेश्वर का एक विशेषण, अजन्मा

    उदाहरण
    . शास्त्रों के अनुसार ईश्वर अनादि हैं।

  • जो सदा से बना चला आ रहा हो, स्थान और काल से आबद्ध
  • जिसकी सीमा न हो

अनादि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनादि के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • having no beginning, ever-existent, eternal

अनादि के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसका आदि न हो, जो सदा से हो, परब्रह्म , स्थान और काल से अबद्ध

    उदाहरण
    . तुम तो जग व्योहार के कारन, ईस अनादि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा