अनाड़ी

अनाड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनाड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • inexperienced, unskilful

अनाड़ी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नासमझ, नादान, अनजान, अबोध

    उदाहरण
    . अनाड़ी के हाथ पड़ा मोती की सी कपूरमंजरी की दशा है।

  • मंदबुद्धि, गँवार, कमअक़्ल

    उदाहरण
    . समाज में अनाड़ियों की कमी नहीं है।

  • जो निपुण न हो, अकुशल, अदक्ष

    उदाहरण
    . यह किसी अनाड़ी कारीगर को मत देना।

  • नौसिखिया

    उदाहरण
    . अनाड़ी खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया।

  • बेसलीक़ा (मर्द या औरत), फूहड़

अनाड़ी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • असभ्य, मूर्ख, अज्ञानी

अनाड़ी के कुमाउँनी अर्थ

अनाड़ि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाड़ी, मूर्ख, अशिक्षित
  • अनुभवहीन

अनाड़ी के गढ़वाली अर्थ

अनाड़ि

विशेषण

  • अनाड़ी, मूर्ख, अज्ञानी

Adjective

  • silly, unskillful, stupid

अनाड़ी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • नासमझ, नादान, अबोध
  • अकुशल, अदक्ष
  • गँवार

अनाड़ी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अयोग्य, अकुशल

Adjective

  • inadept, unskilled

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा