अनागत

अनागत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अनागति

अनागत के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • न आया हुआ। अनुपस्थित । अविद्यमान , अप्राप्त, आगे आने वाला, भावी, होनहार, भविष्य , अपरिचित , अज्ञात, बेजाना हुआ, अनादि , अजन्मा

    उदाहरण
    . नित्य अखंड अनूप अनागत अविगत अनघ अनंत ।

  • अपूर्व , अद्भुत

    उदाहरण
    . इत रुचि दृष्टि मनोज महासुख, उत सोभा गुन अमित अनागत ।

  • अकस्मात् , अचानक , सहसा

    उदाहरण
    . संकित बचन अनागत कोऊ, कहि जु गयो अधरात।


पुल्लिंग

  • संगीत के अंतर्गत ताल का एक भेद

    उदाहरण
    . सुर स्रुति तान बँधान अमित अति, सप्त अतीत अनागत-आवत ।

अनागत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • (the) future, not come, not attained
  • unknown

अनागत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • न आया हुआ, अनुपस्थित, अप्रस्तुत, अविद्यमान, अप्राप्त
  • पापरहित, निर्दोष, निर्मल

    उदाहरण
    . सुराभक्त वह मुक्त अनागस।

  • आगे आने वाला, भावी, होनहार, भविष्य काल का या भविष्य काल में होने वाला
  • अपरिचित, अज्ञात, जो ज्ञात या जाना हुआ न हो
  • अकस्माप्, अचानक, सहसा, एकाएक

    उदाहरण
    . सुने हैं श्याम मधुपुरी जात। सकुचनि कहि न सकति काहुं सों गुप्त हृदय की बात। संकित बचन अनागत कोऊ कहि जो गई अधरात।

  • अनादि, अजन्मा, जिसने जन्म न लिया हो

    उदाहरण
    . नित्य अखंड अनूप अनागत अविगत अनध अनंत। जाको आदि कोऊ नाहिं जानत कोउ न पावत अंत। . यौ॰- अनागत विधाता

  • अपूर्व, अद्भुत, विलक्षण

    उदाहरण
    . इत रुचि दृष्टि मनोज महासुख, उत सोभागुन अमित अनागत।

  • जिज्ञासा उत्पन्न करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत के अंतर्गत ताल का एक भेद

    उदाहरण
    . सुर सति तान बंधान अमित अति सप्त अतीत अनागत आवत।

अनागत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनागत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा