anaath meaning in braj
अनाथ के ब्रज अर्थ
विशेषण
- [स्त्री० अनाथा, अनाथिनी
- जिसका कोई नाथ या स्वामी न हो, बिना मालिक का
- जिसका कोई पालन-पोषण करने वाला न हो
-
असहाय , निराश्रित
उदाहरण
. ह अनाथ रघुनाथ पुकारे, संकट मित्र हमार।
अनाथ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Adjective
- orphan, without any protector
- helpless
अनाथ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, विशेषण
-
नाथहीन , प्रभुहीन , विना मालिक का
उदाहरण
. नाथ तु अनाथ को अनाथ कौन मो सो । -
जिसका कोई पालन पोषण करने वाला न हो , बिना माँ बाप का , लावारिस
उदाहरण
. अनाथ बालकों की रक्षा के लिये उन्होंने दान दिया। . यहाँ अनाथों को शरण दी जाती है । - जिसे कोई सहारा न हो, असहाय , अशरण
- दीन , दु:खी , मुहताज
अनाथ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअनाथ के अंगिका अर्थ
विशेषण
- प्रभुहीन, अश्रारण
अनाथ के अवधी अर्थ
विशेषण
- जिसका कोई सहायक न हो
अनाथ के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- जिसका कोई नाथ या स्वामी न हो. 2. जिसका पालन-पोषण करने वाला कोई न हो. 3. असहाय. 4. दीन, दुःखी. 5. जिसके माता-पिता न हों
अनाथ के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- असहाय, दीन, निराश्रय
अनाथ के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- बिना माँ-बाप का बच्चा
संज्ञा, पुल्लिंग
- जिसका कोई पालनकर्ता या मालिक न हो, माता-पिता हीन, असहाय
Adjective
- an orphan, without parents.
Noun, Masculine
- orphan.
अनाथ के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- संरक्षणविहीन, आश्रयहीन
अनाथ के मगही अर्थ
विशेषण
- जिसका कोई मालिक या अभिभावक न हो, जिसका पालन-पोषण करनेवाला कोई न हो, असहाय, दीन-दुखिया
अनाथ के मैथिली अर्थ
विशेषण
- बिनु मालिकक
- संरक्षकरहित, टुअर
- दीन
Adjective
- unclaimed.
- orphan.
- poor.
अन्य भारतीय भाषाओं में अनाथ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
यतीम - ਯਤੀਮ
अनाथ - ਅਨਾਥ
गुजराती अर्थ :
अनाथ - અનાથ
निराधार - નિરાધાર
दीन - દીન
उर्दू अर्थ :
यतीम - یتیم
बेसहारा - بے سہارا
कोंकणी अर्थ :
अनाथ
असहाय
दुख्खी
अनाथ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा