अनायास

अनायास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनायास के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एकदम से, अचानक, सहसा

    उदाहरण
    . हम ज्यों ही घर से बाहर निकले अनायास बारिश होने लगी।

  • बिना कोशिश के, बिना मेहनत के

    उदाहरण
    . अनायास कोई काम नहीं होता।

  • आसानी से, सरलता से
  • स्वतः

अनायास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनायास के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • without effort, with ease, spontaneously
  • suddenly

अनायास के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिना प्रयास, बिना परिश्रम, बिना उद्योग

    उदाहरण
    . अनायास बिनु उद्यम कीन्हें, अजगर उदर भरै।

  • अकस्मात्, अचानक, सहसा

    उदाहरण
    . मारिए तो अनायास कासीबास खासफल, ज्याइये तो कृपा करि निरूज सरीर हौं।

अनायास के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिना प्रयास किए
  • सहजता से, सरलता से

Adverb

  • without effort, easily

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा