अनन्त

अनन्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनन्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अंतहीन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक देवता जिसकी पूजा भाद्र-शुक्ल चतुर्दशी को होती है
  • अनंतचतुर्दशी के दिन बाजू़ पर बाँधा जाने वाला चौदह गाँठों वाला धागा

Adjective

  • endless, unending

Noun, Masculine

  • adeity worshipped on the 14thday of भाद्र शुक्ल
  • a string with 14 knots tied round the arm after worshipping अनन्त

अनन्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • endless, unending
  • eternal
  • infinite

Noun, Masculine

  • an epithet of lord Vishnu

अनन्त के हिंदी अर्थ

अनंत

विशेषण

  • जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार

    उदाहरण
    . ईश्वर की महिमा अनंत है। . हरि अनंत हरि कथा अनंता।

  • जिसका कहीं अंत, छोर या सिरा न होता हो, जैसे-अनंत सागर
  • जिसे गिना न जा सके, बहुत अधिक, असंख्य, अनेक

    उदाहरण
    . आकाश में अनंत तारे हैं।

  • जिसका नाश न हो, अविनाशी

    उदाहरण
    . आत्मा अनंत है।

  • जो कभी समाप्त न हो

    उदाहरण
    . प्रकृति ईश्वर का अनंत विस्तार है।

  • सदा बना रहने वाला, नित्य, शाश्वत

    उदाहरण
    . ईश्वर का अस्तित्व अनंत काल तक रहेगा।

  • अक्षय

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु
  • कृष्ण
  • शिव
  • रुद्र
  • ब्रह्मा
  • लक्ष्मण
  • बलराम
  • शेषनाग
  • वासुकि
  • जैनों के एक तीर्थंकर का नाम
  • रामानुजाचार्य के एक शिष्य का नाम
  • विष्णु का शंख
  • अनंतचतुर्दशी का व्रत
  • एक गहना जो बाहु में पहना जाता है
  • अनंतचतुर्दशी के दिन बाजू़ पर बाँधा जाने वाला कुमकुम, केशर या हल्दी रंजित चौदह गाँठों वाला धागा

    उदाहरण
    . पंडितजी यजमान के बाजू़ पर अनंत बाँध रहे हैं ।

  • अभ्रक
  • नित्यत्व
  • सीमाहीनता, अंतहीनता
  • मोक्ष
  • आकाश
  • बादल
  • श्रवण नक्षत्र
  • सिंदुवार

अनन्त के ब्रज अर्थ

अनंत

विशेषण

  • जिसका अंत न हो, असीम, अपार

    उदाहरण
    . परम जोति जाकी अनंत, रमि रही निरंतर।

  • असंख्य, अनेक

    उदाहरण
    . अनंत कथा स्रुति गाई।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु

    उदाहरण
    . गुरु-गुन अनंत, भगवंत-भव, भगतिबंत भव- भय-हरन।

  • शेषनाग

    उदाहरण
    . अधिक अनंत आप, सोहत अनंत संग, असरन- सरन, निधिरक्षक निधान है।

  • लक्ष्मण
  • बलराम
  • अभ्रक
  • बाहु में पहनने का एक आभूषण
  • सूत का गंडा जिसे अनंत व्रत के दिन पहनते हैं
  • अनंतचतुर्दशी का व्रत

अनन्त के मगही अर्थ

अनंत

विशेषण

  • जिसका अंत न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु
  • बाँह का एक आभूषण
  • भादों सुदी चतुदर्शी को किया जाने वाला व्रत
  • भादों सुदी चतुदर्शी व्रत के उपलक्ष में दाहिनी भुजा पर पहने जाने वाले धागे का गंडा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा