anantmuul meaning in hindi

अनंतमूल

अनंतमूल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनंतमूल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा या बेल जो सारे भारतवर्ष में होती है जिससे निर्मित सारिवा नामक रक्त शोधक औषधि

    विशेष
    . इसके पत्ते गोल ओर सिरे पर नुकीले होते है। यह दो प्रकार की होती है- काली और सफ़ेद। यह स्वादिष्ट, स्निग्ध, शुक्रजनक तथा मंदाग्नि, अरुचि, श्वास, खाँसी, विष, त्रिदोष आदि के हरने वाली होती है। रक्त शुद्बु करने का भी गुण इसमें बहुत है। इसी से इसे हिंदी में सालसा या उशबा भी कहते है।

  • एक बहुवर्षीय औषधीय लता जो पाँच से पंद्रह फुट लंबी होती है और जिसकी जड़ से कपूर मिले हुए चंदन-सी गंध आती है, जंगली निकोन

    उदाहरण
    . अनंतमूल ज़मीन पर फैलता है या निकटवर्ती किसी पेड़ से लिपटकर उस पर चढ़ता है।

अनंतमूल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनंतमूल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शारिवा, एक वनौषधि

Noun

  • the herb Periploca Indica.

अनंतमूल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा