अंड-बंड

अंड-बंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंड-बंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see अंट-शंट

अंड-बंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • असंबद्ध प्रलाप , बेसिर पैर की बात , ऊटपटाँग , अनाप शनाप , अगड़बगड़ , व्यर्थ की बात
  • गाली-गलौज, बुरी बात , अपशब्द
  • पागलों की तरह कही हुई व्यर्थ की बातें
  • निंदा या कलंक की बात

विशेषण

  • असंबद्ध, बे सिर पैर का, इधर उधर का, अस्त- व्यस्त, व्यर्थ का, प्रयोजन रहित

    उदाहरण
    . जब उसने उन प्रश्नों के उत्तर अंडबंड दिए तो उसपर।

  • जो बकवास से भरा हुआ हो
  • बेकार; निरर्थक; सारहीन; ऊटपटांग; भद्दा
  • अप्रासंगिक
  • बेतहाशा

अंड-बंड के अंगिका अर्थ

अंडबंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • असम्बद्ध प्रलाप, बेसिर पैर की अनाप सनाप बात, उटपटांग अनाप सनाप व्यर्थ की बात, गाली

अंड-बंड के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • व्यर्थ का अनुपयुक्त बात

अंड-बंड के कन्नौजी अर्थ

अंडबंड

विशेषण

  • व्यर्थ का, बे सिर-पैर का; भद्दा और अनुचित. 3. इधर-उधर का और अनावश्यक 4. असंबद्ध प्रलाप, अनाप शनाप 5. गाली-गलौज

अंड-बंड के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यर्थ की बातें, व्यर्थ का अनर्गल, समझ में न आने वाली शब्दावली, अनावश्यक व्यवहार या बातें

Noun, Masculine

  • irrelevant talks or behaviour, incoherent.

अंड-बंड के बज्जिका अर्थ

अन्ड-बन्ड

विशेषण

  • बेकार, इधर-उधर का

अंड-बंड के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • असम्बद्ध प्रलाप, अनापशनाप, गाली-गलौज, व्यर्थ का, बेसिर पैर का, भद्दा, अनुचित, इधर उधर का, अनावश्यक या अनुपयुक्त, दो उंगलियों के बीच की जगह,

अंड-बंड के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बिना सिर पैर की बात, अनर्गल बोली; उथलपुथल

अंड-बंड के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बेसिर पैर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा