अनदाज

अनदाज के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - अनदाजा

अनदाज के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुमान

अनदाज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an estimate, a guess
  • mode, style
  • gesture
  • characteristic manner

अनदाज के हिंदी अर्थ

अंदाज़, अँदाज़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अटकल, अनुमान, कयास

    उदाहरण
    . गुप्त जी एक युग पहले का मध्यवर्गीय संतोष हमें सिखाते हैं, उन्हें आज की आग का अंदाज नहीं है।

  • ढब, ढंग, तौर, तर्ज़

    उदाहरण
    . इस्से यह बात नहीं निकल्ती कि बिलकुल मेहनत न करो सब काम अंदाज सिर करने चाहिए।

  • मटक, भाव, चेष्टा, ठसक, नाज़-नखरा, अदा

    उदाहरण
    . अंदाज अपना देखते हैं आइने में वोह। और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो।

  • नाप-जोख, कूत, तख़मीना

अनदाज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनदाज से संबंधित मुहावरे

अनदाज के गढ़वाली अर्थ

अंदाज

  • अनुमान, अटकल
  • an estimate, a guess.

अनदाज के मैथिली अर्थ

अन्दाज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुमान, आकलन, अंदाज़ा

Noun, Masculine

  • estimation, assessment, guess

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा