andaazaa meaning in awadhi

अंदाज़ा

अंदाज़ा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - अनदाजा

अंदाज़ा के अवधी अर्थ

  • अनुमान

अंदाज़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपने मन से यह समझने की क्रिया या भाव कि ऐसा हो सकता है या होगा, अनुमान, अनुमिति, तख्मीना, अटकल, क़यास, विचार, ख़याल, शक्ति, ताक़त, साहस, जुर्रत, नमूना, बानगी, चिह्न, निशान, निश्चय, इरादा

    उदाहरण
    . कभी-कभी अंदाज़ा गलत भी हो जाता है।

  • कुत, नापजोख, परिमाण, तख़मीना

    उदाहरण
    . उपनिषद में तो ब्रह्मानंद के सुख के परिमाण का अंदाज़ा कराने के लिये उसे सहवास सुख से सौगुना कहा था।

  • अनुमान; अटकल; अंदाज़; तख़मीना
  • उद्भावना; कल्पना
  • ख़याल; धारणा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा