andh meaning in magahi
अंध के मगही अर्थ
विशेषण
- अंधा, जिसे आँख न हो, जिसको देखने की शक्ति न हो, जिसकी आँख की ज्योति न हो; मूर्ख, अज्ञानी, विवेक रहित
अंध के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- an allomorph of अंधा used as the first or subsequent member in a compound word (as अंधविश्वासी
- कामांध)
- see अंधा
अंध के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसे दिखाई न देता हो, नेत्रहीन , बिना आँख का , अंधा , जिसकी आँखों में ज्योति न हो , जिसमें देखने की शक्ति न हो
उदाहरण
. गुर सिष अंध बधिर कइ लेखा । एक न सुनै एक नहिं देखा । -
जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो, अज्ञानी , अजानकार , अनजान , मुर्ख , बुद्धिहीन , अविवेकी
उदाहरण
. तत्र आक्षिप्त तव विषम माया, नाथ ! अंध मै मंद व्यालादगामी । - असावधान , अचेत , गाफिल
-
उन्मत्त , मतवाला , मस्त
उदाहरण
. ठौर ठौर झौंरत झाँपत भौर भौर मधु अंध । -
प्रखर , तीव्र
विशेष
. समस्त पदों में ही प्रायः प्रयुक्त जैसे कामांध, मोहांध क्रौधांध, जन्मांध, दिवोध, रात्र्यंध, मदांध आदि ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह व्यक्ति जिसे आँखे न हों, नेत्रहीन प्राणी, अँधा, प्रकाश का अभाव
- नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है, जल, पानी
- एक प्रकार का पक्षी जिसे दिन में दिखाई नहीं देता है, उल्लू
- एक प्रकार का उड़ने वाला स्तनपायी जन्तु जिसके पैर जालदार होते हैं, चमगादड़
- अंधकार, अंधेरा
- कवियों के बाँधे हुए पथ के विरुद्ध चलने का काव्य संबंधी दोष, छंद शास्त्र के नियमों के विरूद्ध रचना करने का दोष
- ज्योतिष के अनुसारह एक योग
-
परिव्राजकों का एक भेद
उदाहरण
. आज अंध की टोली यहाँ से गुजरी ।
अंध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअंध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअंध के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअंध के कुमाउँनी अर्थ
अन्ध
विशेषण
- अंधा (385)
विशेषण
- अन्धा, दृष्टिहीन
अंध के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
नयन ज्योति से रहित, विचार और विवेक से रहित, अविवेकी, जो आँख मूंदकर किया गया हो, आँख बन्द करके किया हुआ,
उदाहरण
. जैसे अंध अनुकरण, अन्ध परम्परा, आगा पीछा या भला बुरा कुछ भी दिखाई न दे, जो असमंजस में पड़ा हो, मूर्ख, नासमझ, पु. वह जिसे दिखाई न दे अन्धा आदमी,
अंध के ब्रज अर्थ
अंधा, अंधौ
पुल्लिंग
-
नेत्र-विहीन , जिसे दिखाईन दे
उदाहरण
. बहरौ सुनै मक पुनि बोले, अंधे को सब कछ दरसाई। -
एक प्रकार का काव्य-दोष जो कवियोंकी बँधी हुई रीति के विरुद्ध कथन में होता है
उदाहरण
. उ--अंध बधिर अरु पंग लजि, नग्न मृतक मति सुद्व । अंध विरोधी पंथ को, बधिरति सबद विरुद्ध । - उल्लू
- चमगादड़
अंध के मैथिली अर्थ
अन्ध
विशेषण
- आन्हर, दृष्टिहीन
- अन्हार
Adjective
- blind.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा