अंधाधुंध

अंधाधुंध के अर्थ :

अंधाधुंध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • indiscreetly
  • indiscriminately, recklessly, at random
  • wild, reckless, rash

अंधाधुंध के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत अँधेरा, गहरा अँधेरा, घोर अंधकार

    उदाहरण
    . अंधाधुंध भयौ सब गोकुल, जो जहँ रम्यो सो तहीं छपायौ।

  • ऐसी अवस्था या व्यवस्था जिसमें क्रम, विचार, संगति आदि का नाम भी न हो, अंधेर, अविचार, गड़बड़, धींगा-धींगी, कुप्रबंध

    उदाहरण
    . वहाँ कोई किसी को पूछने वाला नहीं, अंधाधुंध मची है।

  • अन्याय, अत्याचार, दुराचार

    उदाहरण
    . तुमने जो अंधाधुंध मचा रखी है, वह उचित नहीं है।


विशेषण

  • बिना सोच विचार का, विचाररहित, बेधड़क, बेहिसाब, बेअंदाज़, बेठिकाने

    उदाहरण
    . वह किसी कोरे स्वप्न-द्रष्टा की काल्पनिक अंधाधुंध उड़ान नहीं है।


संस्कृत ; क्रिया-विशेषण

  • बिना सोचे-विचारे, बिना रोक-टोक के, बेहिसाब

    उदाहरण
    . ओंधाधुंध धर्म के मारग सब जग गोते खाता। . आतंकवादियों ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं।

  • अधिकता से, बहुतायत से

    उदाहरण
    . वह अंधाधुंध खाए चला जाता है। . वह अंधाधुंध दौड़ा आता है।

  • लगातार, बेतहाशा

    उदाहरण
    . जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगनी चाहिए।

अंधाधुंध के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिना सोचे समझे, अनियंत्रित रूप से

अंधाधुंध के गढ़वाली अर्थ

  • देखिए : 'अंदादुंद'

अंधाधुंध के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'अनाधुन'

अंधाधुंध के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिना सोचे समझे, अनियंत्रित रूप से

Adverb

  • blindly, indiscriminately

अंधाधुंध के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा