अँधार

अँधार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अंधार, अन्धार

अँधार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • प्रकाश का अभाव, अंधकार, तम, अँधेरा, अँधियारा, अंधकार

    उदाहरण
    . गिरद्दं उड़ी झाँन अओंधार रैनं। . मृगनैनी कामिनि बिना लागत सबै अँधार।

  • रस्सी का जाल जिसमें घास भूसा आदि भरकर बैल की पीठ पर लादते हैं, रस्सियों का वह जाल जिसमें घास, भूसे आदि के गट्ठर बाँधते हैं

विशेषण

  • जिसमें या जहाँ अँधेरा हो, अंधकारपूर्ण

अँधार के ब्रज अर्थ

अंधार

पुल्लिंग

  • दे० 'अंधेरा' भी, अंधकार

    उदाहरण
    . करि लै उजारो, क्यों अँधारे में दुख देव, तेरो घर-बार, क्यों तू चेरो घर घर को । . जे संसार-अंधार-अगर मैं मगन भए बर।

अँधार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अंधकार, अंधेरा; सूर्य के डूबने या छिपने के कारण व्याप्त अंधकार

अँधार के मालवी अर्थ

अंधार

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • अंधेरा, अन्धकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा