अंधड़

अंधड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंधड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आंधी, बहुत वेग से चलने वाली हवा जिसके साथ धूल उठती हो और पानी भी बरसता हो

Noun, Masculine

  • a storm, whirlwind with rain.

अंधड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a violent dust-storm

अंधड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्द लिए हुए कड़े झोंके की वायु, वेगयुक्त पवन, आँधी, तुफान

    उदाहरण
    . अंधड़ था बढ़ रहा प्रजादल सा झुँझलाता ।

  • बहुत वेग के साथ चलने वाली धूल भरी आँधी
  • ऐसी आँधी जिससे वातावरण में अँधेरा और धूल छा जाए

विशेषण

  • जिसमें आँधी के समान तेजी हो या जो बहुत जल्दी या आवेश में आकर काम करता हो

अंधड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंधड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेगवती वायु, तूफान, आंधी

अंधड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धूल भरी आँधी; हवा का चक्कर दार तेज झोंका

अंधड़ के मालवी अर्थ

अंधड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँधी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा