अंधेर

अंधेर के अर्थ :

अंधेर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • अन्याय, ज़ुल्म

अंधेर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • outrage
  • wrong
  • anarchy, complete lawlessness or mismanagement

अंधेर के हिंदी अर्थ

अँधेर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरों के साथ बलपूर्वक किया जाने वाला वह अनुचित व्यवहार जिससे उन्हें बहुत कष्ट हो, अन्याय, अविचार, अत्याचार, ज़ुल्म
  • वह व्यवस्था जिसमें कमियाँ हों या जो ठीक न हो, उपद्रव, गड़बड़, कुप्रबंध, भौसा, अंधाधुंध, अनर्थ, अशांति या विप्लव की स्थिति

    उदाहरण
    . इतनी फिरंगिनें बैठी हैं किसी की ज़बान तक न हिली और हम आपस में कटे मरते हैं, क्या अंधेर है।

अंधेर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनीति, अन्याय, ज़बर्दस्ती
  • नियम व्यवस्था का अभाव

अंधेर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्याय, अत्याचार, अन्धेरा, अति

अंधेर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम जिसमें उचित-अनुचित का विचार न हो, अत्याचार, अन्याय

विशेषण

  • नियम, क़ानून, परम्परा व लोकनीति के विरुद्ध बेधड़क कार्य, मर्यादाहीन कार्य, अनुचित व्यवहार वाली हरकत

Noun, Masculine

  • injustice; grave irregularity.

Adjective

  • wanton, undignified, improper, totally against the social norms and rules, undesirable.

अंधेर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसी व्यवस्था, स्थिति या शासन जिसमें औचित्य, न्याय आदि का कुछ भी विचार न होता हो, अंशाति या बिलम्ब की स्थिति

    उदाहरण
    . अंधेर गरदी, अँधेर खाता, कुप्रबंध, गड़बड़ी।

अंधेर के मैथिली अर्थ

  • देखिए : 'अन्हेर'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा