अँधेरा

अँधेरा के अर्थ :

अँधेरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • darkness
  • dark

अँधेरा के हिंदी अर्थ

अंधेरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकाश या उजाले के न होने की स्थिति या भाव, अंधकार, तम, तमस, तिमिर, प्रकाश का अभाव, उजाले का विलोम

    उदाहरण
    . मीन, नाश, विध्वंस, अँधेरा शून्य बना जो प्रकट अभाव। . महामत्त बुद्धिबल कौ हीनौ देखि करै अंधेरा।

  • धुँधलापन, धुंध

    उदाहरण
    . उसकी आखों में अँधेरा छाया रहता है।

  • कुहासा
  • छाया, परछाई

    उदाहरण
    . चिराग़ के सामने से हट जाओ, तुम्हारा अँधेरा पड़ता है।

  • (लाक्षणिक) निराशा, उदासी

    उदाहरण
    . उसके मरते ही समाज में अँधेरा छा गया।

  • (लाक्षणिक) गड़बड़, अंधेर, अनर्थ, अन्याय

विशेषण

  • अंधकारमय, प्रकाशरहित, तमाच्छादित, अंधकार से भरा हुआ

अँधेरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अँधेरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अँधेरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अँधेरा से संबंधित मुहावरे

अँधेरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंधकार, देखिए : 'अँधियारौ'

    उदाहरण
    . तन मृगमद की बास तें, समुझि अँधेरे माह।

अँधेरा के मगही अर्थ

अंधेरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंधकार, प्रकाश का अभाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा