अंध्यारी

अंध्यारी के अर्थ :

  • अथवा - अंध्यारि, अंध्यारू, अंधेरू, अंध्यारो

अंध्यारी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अंधकार, अँधेरे की स्थिति, प्रकाशहीनता; अज्ञान

Noun, Masculine, Feminine

  • darkness, murk, gloom; ignorance.

अंध्यारी के हिंदी अर्थ

अँधियारी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रकाश का अभाव, अंधकार, अंधिआरि

    उदाहरण
    . जोबन गज अपसर मद कीन्हें। अब न रहै आँधियारी दीन्हें। . जब करि थक्यौ सरलौ नहिं एकौ नाहिं मिटी अँधियारी।

  • बहुत वेग की हवा जिससे इतनी धूल उठे कि चारों ओर अँधेरा छा जाए, अंधकार फैला देने वाली आँधी

    उदाहरण
    . आँधियारो आई तहँ भारी। दनुज सुता तिहिं तै न निहारी।


विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अंधकारपूर्ण

    उदाहरण
    . अँधियारी भादौं की रात।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंधकार, अंधेरा
  • वह पट्टी जो उपद्रवी घोड़ों, शिकारी पक्षियों और चीते आदि की आँखों पर इसलिये बँधी रहती है कि किसी को देखकर उपद्रव न करें

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँख बंद करने का आवरण या पट्टी, अँधेरी

    उदाहरण
    . छलि आँखिन्ह आँधिआरी भेली। धक्कारहिं गडदार सहेली।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'अँधियारी'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'अँधियारी'

    उदाहरण
    . भई एक बारं अपारं अँध्यारी ।

अंध्यारी से संबंधित मुहावरे

अंध्यारी के ब्रज अर्थ

अँधियारी, अँध्यारी, अँधेरी, अंधियारी

विशेषण

  • अंधकारमय, अंधेरी

    उदाहरण
    . निसि अँधेरी, बीजु चमक, सघन बरष मेह। . निसि अँधियारी तऊ प्यारी परबीन चढ़ि माल के मनोरथ के रथ पं चली गई।


  • अंधेरी , अंधकारमय

अंध्यारी के मगही अर्थ

अंधियारी

संज्ञा

  • अंधकार, अंधेरा; कोल्हू आदि के बैल की आँख ढकने का ढक्कन, पट्टर, टोकनी, अनपट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा