अँधरा

अँधरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अंधरा, अंधरा

अँधरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दृष्टिहीन या नेत्रहीन व्यक्ति, दृष्टिरहित जीव, अंधा

    उदाहरण
    . अँधरों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार हुआ।


विशेषण

  • अंधा, बिना आँख का, दृष्टिरहित

अँधरा के अंगिका अर्थ

अंधरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना आँख का जीव, वह जिसको कुछ दिखाई न देता हो, अंधा

विशेषण

  • दृष्टि रहित जो देख न सके

अँधरा के कन्नौजी अर्थ

अँधरो

विशेषण

  • अंधा

अँधरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंधा व्यक्ति जिसे दिखाई न दे

    उदाहरण
    . बोलि उठ्यो अंधरा अधरातक सौति के हेत के खेत धनी है।

अँधरा के मगही अर्थ

अंधरा

विशेषण

  • अंधा, नेत्रहीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा