अंधविश्वास

अंधविश्वास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंधविश्वास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • superstition, blind trust

अंधविश्वास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना विचार किए किसी बात का निश्चय, बिना समझे-बूझे या आँखें बंद करके किसी बात पर किया जाने वाला विश्वास, संभव-असंभव विचाररहित धारणा, विवेकशून्य धारणा

    उदाहरण
    . भक्तिकालीन कवियों ने समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए अथक प्रयास किए।

  • परंपरागत रीति-रिवाज को बिना किसी आधार के स्वीकार करने की अवस्था
  • तर्कहीन बातों या घटनाओं पर अमूमन पिछड़ेपन या धार्मिक कट्टरता की वजह से होने वाला विश्वास, अंधसमर्थन
  • शकुन-अपशकुन में विश्वास, वहम
  • तंत्र-मंत्र में विश्वास

अंधविश्वास के कन्नौजी अर्थ

अंध-विश्वास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना सोचे-समझे किया जाने वाला निश्चय
  • विवेक रहित धारणा

अंधविश्वास के मैथिली अर्थ

अन्ध-विश्वास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना समझे-बूझे अथवा यथार्थ को जाने बिना किसी बात पर किया जाने वाला विश्वास

Noun, Masculine

  • blind faith', superstition

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा