अनगाना

अनगाना के अर्थ :

अनगाना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • कोई काम समय पर न करना, विलंब करना, देर करना
  • टालमटोल करना, देर लगाना

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • अनगने या खपड़ा फेरने का काम करना
  • छाजन के टूटे हुए खपरों के स्थान पर नवीन लगाना

    उदाहरण
    . लोग प्रायः बरसात के पूर्व ही अनगाते हैं ।

  • सँवरना, सुलझाना (केश आदि)
  • किसी वस्तु आदि की उलझन को दूर करना
  • गिनने का काम दूसरे से कराना या किसी को गिनने में प्रवृत्त करना
  • दोष, त्रुटियाँ आदि दूर करके ठीक या अच्छी अवस्था में लाना या दुरुस्त या ठीक करके काम में लाने योग्य बनाना
  • टालने के लिए बहाना बनाना या इधर-उधर की बातें करके किसी को हटाना

अनगाना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • देर लगाना, बिलंब करना, टाल मटोल करना, संवारना या सुलझाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा