angaar meaning in kumaoni
अङार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंगार, अंगारा
अङार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an ember, live coal, burning charcoal
अङार के हिंदी अर्थ
अंगार, अँगार
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दहकता हुआ कोयला, आग का जलता हुआ टुकड़ा
उदाहरण
. ध्वनि धवंती रहिं गई बुझि गए अंगार। . माँ अंगारों पर रोटी सेंक रही है। - बिना धुएँ की आग, अग्नि
-
चिनगारी
उदाहरण
. अति अगिनि झार भंभार धुंधार करि उचटि अंगार झंझार छायौ। - कोयला
-
मंगल
उदाहरण
. चर आए ढिल्लिय नगर, दसमि सुदिन अंगार। - लाल रंग
- हितावली नाम का पौधा
विशेषण
- लाल रंग वाला
अङार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअङार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअङार से संबंधित मुहावरे
अङार के अवधी अर्थ
अंगार, अँगारा
संज्ञा, पुल्लिंग
- जलता हुआ लकड़ी का टुकड़ा
अङार के कन्नौजी अर्थ
अंगार, अंगारु
संज्ञा, पुल्लिंग
- जलता हुआ लकड़ी या कोयले का टुकड़ा, अंगारा
- लाल रंग
अङार के गढ़वाली अर्थ
अंगार, अँगारा, अंगारु
संज्ञा, पुल्लिंग
- जलती हुई लकड़ी का टुकड़ा
- अंगार, जलता हुआ कोयला
Noun, Masculine
- embers, burning coal
- burning piece of wood
अङार के बुंदेली अर्थ
अंगार
विशेषण
- दहकता हुआ कोयला
संज्ञा, पुल्लिंग
- गाड़ी के आगे का हिस्सा
- जलता हुआ कोयला या लकड़ी का टुकड़ा
अङार के ब्रज अर्थ
अंगार, अँगार, अँगारो
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लकड़ी, कोयला आदि का दहकता हुआ अग्निखण्ड
उदाहरण
. ते सोवत बारूद पर पटि में बाँधि अँगार।
अङार के मगही अर्थ
अंगार
संज्ञा, पुल्लिंग
- तलहथी में होने वाला एक फोड़ा
- अंगार माता
- देखिए : 'इंगोरा'
अङार के मैथिली अर्थ
अंगार
संज्ञा, पुल्लिंग
- आग का गोला
Noun, Masculine
- fire-ball
अंगार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा