अंगद

अंगद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंगद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one of the generals in the army of Lord Ra:m and the son of monkey-king बालि

अंगद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालि नामक बंदर का पुत्र जो रामचंद्र की सेना में था
  • बाहु पर पहनने का एक गहना, बिजायट, बाजूबंद

    उदाहरण
    . उर पर पदिक कुसुम बनमाला अंगद खरे बिराजै।

  • लक्ष्मण के दो पुत्रों में से एक
  • दुर्योधन के पक्ष का एक योद्धा

अंगद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रामायण में बाली का पुत्र, श्री राम की सेना का नायक

Noun, Masculine

  • son of Bali of Ramayan & military official in the army of Shri Ram.

अंगद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुजा में पहनने का एक गहना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुजा का एक गहना, भुजबंद, रामायण में वर्णित बालि का पुत्र

अंगद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बालि का पुत्र एवम् राम की सेना का प्रमुख बानर,
  • बाँह में पहने जाना वाला आभूषण , बाज़ूबंद

    उदाहरण
    . अंगद कौं राखे क० १/५७/१८

अंगद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा