angaj meaning in hindi

अंगज

  • स्रोत - संस्कृत

अंगज के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शरीर से उत्पन, तन से पैदा, जो अंग से उत्पन्न हुआ हो

    उदाहरण
    . पसीना,बाल आदि अंगज हैं। . कुअंगजों की बहु कष्टदायिता बता रही जन नेत्रवान को।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र, बेटा, लड़का, नर संतान

    उदाहरण
    . ड कृष्ण गेह कै काम, काम अंगज जनु अनुरध।

  • पसीना
  • बाल, केश, रोम
  • काम, क्रोध आदि विकार
  • साहित्य में स्त्रियों के यौवन संबंधी जो सात्विक विकार है उनमें हाव, भाव और हेला ये तीन 'अंदज' कहलाते हैं, कायिक
  • कामदेव
  • मद
  • रोग, बीमारी
  • रक्त, ख़ून

अंगज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा