अनगिना

अनगिना के अर्थ :

अनगिना के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • जो गिना न गया हो, अनगिनत बहुत अधिक

अनगिना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unaccounted for
  • uncounted, unnumbered

अनगिना के हिंदी अर्थ

अनगना

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • खपड़ा फेरना, छाजन में टूटे हुए खपडें के स्थान पर लगाना, टपकते हुए खपड़ैल की मरंमत करना
  • जान-बूझकर या टालने के लिए किसी काम में देर लगाना
  • जान-बूझकर या टालने के लिए किसी काम में देर लगाना

हिंदी ; विशेषण

  • जो गिना न गया हो, न गिना हुआ
  • अगणित, बहुत
  • जिसे गिना न गया हो

    उदाहरण
    . अनगिने पैसे इस थैली में रखे गए हैं ।

  • जिसे गिना न जा सके
  • जो गिना न गया हो
  • बहुत अधिक; अन-गिनत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भ का आठवाँ महीना, जैसे— इस स्त्री का अब अनगना लगा हैं (शब्द॰)

अनगिना के ब्रज अर्थ

अनगना

पुल्लिंग

  • गर्भ का आठवाँ महीना

विशेषण

  • दे० 'अनगन' [स्त्री० अनगिनी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा