a.ngauriyaa meaning in hindi
अँगौरिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बह हलवाहा जिसे कुछ मज़दूरी न देकर हल-बैल देते हैं जिनसे वह अपने खेत भी जोत लेता है, मज़दूरी के बदले हल-बैल लेकर खेती करने वाला हलवाहा या किसान
उदाहरण
. अँगौरिया हल चला रहा है। -
मज़दूरी के स्थान पर हल-बैल मँगनी देना
उदाहरण
. कुछ लोग अँगौरिया से ही खेती करते हैं ।
अँगौरिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a plowman or farmer who takes plow and ox in exchange for wages
अँगौरिया के अंगिका अर्थ
अँगोरिया
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह हलवाहा जिसे कुछ मज़दूरी न देकर हल-बैल उधार देते हैं
अँगौरिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह हलवाहा जो मज़दूरी के बदले में किसान से हल-बैल लेकर अपना खेत जोतता है
अँगौरिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा