अँगेठी

अँगेठी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अंगेठी
  • देखिए - अँगीठी

अँगेठी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे, मिट्टी आदि का वह पात्र जिसमें विशेषकर कोयले से आग सुलगाते हैं, अँगीठी

    उदाहरण
    . वह अँगेठी पर चाय बना रही है।

अँगेठी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर का ऐठना, मरोड़ना, जम्हाई लेना

अँगेठी के गढ़वाली अर्थ

अँगेठि

  • अंगीठी, लोहे मिट्टी आदि का एक पात्र जिसमें आग सुलगाते है; चलायमान चूल्हा
  • fire pot, grate, a kind of Indian stove.

अँगेठी के ब्रज अर्थ

अँगेठि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगीठी

    उदाहरण
    . गोरी अंगेठि अडीठि सी डीठि, सु पैठि रह्यौ मनु पीठ पनारी।

अँगेठी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा