अंगी

अंगी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • primary, main, dominant

अंगी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शरीरी, देहधारी, शरीरवाला
  • अवयवी, उपकार्य, अंशी, समष्टि
  • प्रधान, मुख्य
  • अंगवाली (केवल समास में प्रयुक्त)

    उदाहरण
    . तन्वंगी, कोमलांगी आदि।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाटक का प्रधान नायक

    उदाहरण
    . सत्यहरिश्चंद्र में हरिश्चंद्र।

  • प्रधान रस, नाटकों में शृंगार और वीर ये दो रस अंगी (प्रधान) कहलाते हैं और शेष रस अंग (अप्रधान)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौदह विद्याएँ
  • अंगिया, चोली, कंचुकी, छोटा कपड़ा, स्त्रियों की कुरती

अंगी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर वाला, देहधारी, नाटक का नायक

अंगी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'आँगी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा