a.ngraa meaning in hindi
अँगरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दहकता हुआ कोयला, अँगार, अँगारा
-
कोयला
विशेष
. स्त्रियाँ परस्पर कल्ह में सोहागिनों के प्रति अशुभ भाव व्यक्त करती हुई 'माँग में अँगरा दर दूँगी' प्रायः ऐसा कहती हैं। -
बैलों के पैरों में होने वाला एक रोग
विशेष
. इस रोग में बैल के पैर टपकने या रह-रहकर दर्द करने पर बैल बार-बार पैर उठाया करता है।
अँगरा से संबंधित मुहावरे
अँगरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दहकता हुआ कंडा, जलता हुई कोयला या लकड़ी
- बैलों के पैर का एक रोग
अँगरा के अवधी अर्थ
अङरा
संज्ञा
- अँगार
अँगरा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जलता हुआ कोयला, जलती हुई लकड़ी का टुकड़ा
Noun, Masculine
- embers, live coal
अँगरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आग का अँगार, आग के टुकड़े
अँगरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दहकते हुए कंडे, लकड़ी या कोयले का टुकड़ा
अँगरा के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
अँगड़ाई लेना
उदाहरण
. राति की जागी प्रभात उठी अँगरात जम्हात लजात लगी हिये।
अँगरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा